बलात्कार की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है और एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला बिहार के किशनगंज जिले में सामने आया है। यहां एक युवक ने चाकू दिखाकर एक युवती से सामूहिक बलात्कार किया है। मामला बहादुसरगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार युवती की शादी हो चुकी है। इसके बाद भी आरोपी ने उसके घर आने के बाद फिर से उसके साथ दुष्कर्म किया।
जानकारी के अनुसार जिले में शादी का झांसा देकर एक युवती से कई माह एक युवक ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने बताया है कि जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय युवती के साथ सात माह पूर्व युवक दानिश ने चाकू का भय दिखाकर दुष्कर्म किया था। बाद में मामला खुलने के डर से युवक ने उसे शादी का झांसा देकर अपने वश में कर लिया और लगातार उसका शारीरिक शोषण करने लगा। युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो दानिश साफ मना कर दिया। इसके बाद युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और कर दी।
पुलिस ने बताया कि शादी के बाद जब युवती अपने मायके आई तो दानिश पुन: घर में घुस गया और जान से मारने की धमकी देकर एक बार फिर दुष्कर्म किया। इसके बाद युवती की शिकायत पर संबंधित थाने में एक मामला दर्ज कर लिया गया है।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से आरोपी युवक फरार है। पीडि़त युवती को बहादुरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की गिरफ्तारी लिए जगह-जगह दबिंश दे रही है।