दिल्ली से इंदौर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक किशोरी से छेड़खानी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर राजकीय रेलवे पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसे मथुरा जंक्शन पर उतार लिया. यहां उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला रविवार की रात का है. इंदौर इण्टरसिटी एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-6 में यात्रा कर रही किशोरी के पास एक युवक आकर बैठ गया. उसने विभिन्न प्रकार के इशारे कर उसे छेड़ने का प्रयास किया. युवती ने उसके हर प्रयास को नाकाम कर दिया तो युवक का मन बढ गया.
कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने आरोपी ने पहले पानी के छीटें मारे, फिर नमकीन फेंककर मारने लगा. इस पर युवती ने उपर की सीट पर सो रहे पिता को बताया तो उन्होंने अन्य रिश्तेदारों और यात्रियों की मदद से उस युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी का नाम लोकेश गौतम है, जो गाजियाबाद का रहने वाला है.
बताते चलें कि आए दिन ट्रेन में महिलाओं के साथ जुर्म हो रहा है. हालही में बिजनौर में एक महिला ने चलती ट्रेन में जीआरपी के सिपाही पर रेप का सनसनीखेज आरोप लगाया था. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके हिरासत में ले लिया. पीड़िता बिजनौर आने के लिए लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में सवार थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal