इन चर्म रोगों का करता है इलाज….
दाद, खाज (खुजली), एक्जिमा, चर्मदख, विचर्चिका तथा विपादिका, पामा और कच्छु
इस तरह करें घी का इस्तेमाल….
एक्जिमा के लिए गाय का घी रामबाण इलाज है और इसका कोई साइडइफेक्ट भी नहीं होता। इसके इलाज के लिए कालीमिर्च, मुरदाशंख और कलईवाला नौसादर 10-10 ग्राम लेकर बारीक पीस लें। अब इस मिश्रण में घी को अच्छी तरह से मिला लें। अब इस लेप को दिन में तीन बाप एक्जिमा पर लगाएं। इससे एक्जिमा कुछ दिनों में ही जड़ से खत्म हो जायेगा।
इसके अलावा दाद और खुजली के लिए घी और ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। इसके लिए गाय के घी को ठन्डे जल में अच्छी तरह से फेंट ले और फिर घी को पानी से अलग कर लें। यह प्रक्रिया लगभग बीस बार करें। ठंडे पानी से अलग किए हुए घी में थोड़ा सा कपूर डालकर मिला दें। इस विधि के जरिए प्राप्त घी को दाद – खुजली आदि चर्म रोगों में लगाएं। कुछ ही दिनों में सभी तरह के चर्म रोग ठीक हो जाएंगे।