चटपटे चुटकुले

1. पप्पू : हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं!
फेकू : वो क्यों?
पप्पू : हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है! हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे तो उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें!

2. पति ने पत्नी से कहा पिछले महीने का हिसाब दो
पत्नी ने हिसाब लिखना शुरू किया और बीच-बीच में लिखने लगी भ. जा. कि. गे .
800     -भ. जा. कि. गे .
2000   -भ. जा. कि. गे .
500     -भ. जा. कि. गे .
पति ने पूछा ये भ. जा.कि. गे की क्या है ?
पत्नी : भगवान् जाने किधर गए…

 

3. पत्नी सो रही थी, उसके पैरो के पास एक नागिन कुण्डली लगा के बैठी थी।
पति धीरे से बोला : डस ले…. डस ले….
.
नागिन बोली : हट!
चरण स्पर्श करने आई हूं।
.
“गुरु हैं हमारी.”

 

4. सेठ (नौकर से) – जरा देखना तो कितना टाइम हो रहा है…? 
नौकर – मुझे टाइम देखना नहीं आता…
सेठ – अच्छा कोई बात नही…
यह देखकर बताओ कि बड़ी सूई कहां है और छोटी सूई कहां है?
नौकर  – दोनों सूइयां घड़ी में हैं…

 

5. एक मां अपने 6 साल के बच्चे का फोटो खिंचवाने के लिए फोटो-स्टूडियो लेकर गई…
फोटोग्राफर बच्चे को पुचकारते हुए बोला- “बेटा, मेरी तरफ देखो…
.
इस कैमरे से अभी कबूतर निकलेगा !
.
बच्चा बोला : फोकस एडजस्ट करो,
जाहिलों जैसी बातें मत करो,
पोर्ट्रेट मोड यूज करना, मैक्रो के साथ, 
ISO 200 के अंदर रखना !
High resolution में pic आनी चाहिए…
Facebook पे अपलोड करनी है, 
वरना पैसे नहीं मिलेंगे 

आया बड़ा ‘कबूतर’ निकलेगा…!

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com