चंद्रबनी स्थित गोर्खा संघ धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने धूमधाम से मनाया ‘बांग्लादेश डे’

4/5 गोर्खा राइफल्स के पूर्व सैनिकों ने रविवार को धूमधाम से ‘बांग्लादेश डे’ मनाया। इस दौरान बांग्लादेश को आजादी दिलाने के दौरान शहादत देने वाले सेना के जांबाजों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

चंद्रबनी स्थित गोर्खा संघ धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों के परिवारजनों ने भी प्रतिभाग किया। पूर्व सैनिकों ने युद्ध के किस्से और अनुभव साझा करते हुए शहीदों की वीरगाथा सुनाई। पूर्व सैनिक कर्नल एमएस सोही ने बताया कि बंगलादेश डे उन वीर शहीदों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने बंगलादेश की आजादी की लड़ाई में भारतीय सेना के पराक्रम का परिचय देते हुए शहादत दी थी। साथ ही श्रीलंका में ऑपरेशन पवन में शहीद हुए वीरों को भी नमन किया जाता है।

बताया कि 1971 में पूर्वी पाकिस्तान में यह युद्ध 21 नवंबर से 16 दिसंबर तक हुआ, जिसमें 4/5 गोर्खा राइफल्स के जवानों ने खुखरी से हमला किया। लांसनायक दिल बहादुर क्षेत्री ने अकेले ही आठ पाकिस्तानी सैनिकों को खुखरी से मार गिराया था। इसके अलावा भी कई वीर सैनिकों ने अपने अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया था। इस अवसर पर कर्नल एमएस सोही, कर्नल एनएस नेगी, कर्नल केबी जुयाल, कर्नल डीएस खड़का, कर्नल एससी थपलियाल, कै. आरएस थापा, पदम शाही, कल्पना थापा आदि उपस्थित थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com