तमिलनाडु के कृष्णगिरि जिले में कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी विद्या रानी शनिवार को भाजपा में शामिल हो गई। विद्या रानी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव, पूर्व केंद्रीय मंत्री पॉन राधाकृष्णन समेत अन्य नेताओं की उपस्थिति में भाजपा का दामन थाम लिया। कृष्णगिरि में भाजपा का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

विद्या रानी और प्रभा रानी वीरप्पन की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी विद्या रानी पेशे से वकील हैं। विद्या रानी के साथ हजारों समर्थक भी भाजपा में शामिल हुए।
बता दें कि चंदन की तस्करी, अपहरण और अन्य अपराधों के लिए दक्षिण भारत में आतंक का पर्याय बने वीरप्पन को 18 अक्टूबर 2004 को पुलिस ने मार गिराया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal