चंकी पांडे और भावना पांडे की बेटी अनन्या पांडे जल्द फिल्म “स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2” में नजर आएंगी l इस फिल्म के माध्यम से वह बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है l अनन्या पांडे ने बताया कि उन्हें यह’ फिल्म’ उनकी प्रतिभा के कारण मिली है l

उनके पिता चंकी पांडे या उनकी मां भावना पांडे के कारण नहीं मिली है l अनन्या पांडे कहती है कि मुझे एक दिन धर्मा प्रोडक्शन के कास्टिंग टीम से कॉल आया l उसके बाद मैंने 2 ऑडिशन दिए ,पहला ऑडिशन मुझसे इमोशनल और दूसरा एक अलग अंदाज में ऑडिशन करवाया गया l उसके बाद मुझे इस फिल्म में लिया गया और उसके साथ मेरी ट्रेनिंग शुरू हुई l करीब 1 वर्ष तक फिल्म ‘निर्देशन’ कर रहे पुनीत मल्होत्रा ने कई चीजों पर मेरी वर्कशॉप ली और जब मैं पूरी तरीके से उसमें अभ्यस्त हो गई तब उन्होंने मुझे इस फिल्म के लिए साइन किया l मुझे इस बात पर बहुत ही गर्व है कि यह फिल्म मुझे मेरी प्रतिभा के कारण मिली है l
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal