महोबा जिले मे कोतवाली चरखारी के एक गांव में नेत्रहीन किशोरी से दुष्कर्म किया गया है और उसके बाद उस लड़की में गर्भ ठहर जाने की बात का खुलासा हुआ है.

किशोरी के पेट में दर्द होने पर जिला अस्पताल पहुंची मां ने जब जांच और अल्ट्रासाउंड करवा तो पुत्री के पेट में चार माह का गर्भ निकला, जिससे माँ हैरान रह गई. इस मामले में अब माँ ने पीड़िता के साथ अज्ञात युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
कोतवाली चरखारी के एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी नेत्रहीन है और उसके पिता की मौत के बाद उसकी मां मेहनत मजदूरी का काम करती है जबकि चार भाई दिल्ली में रहकर मजदूरी करते है. वहीं बीते चार माह पूर्व जब मां मजदूरी करने चली गई तभी दबंग ने घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया और दोनों आंखों से दिखाई न देने के चलते युवक कौन और कहां का निवासी है यह किशोरी नही समझ सकी और वह चिल्लाती रही.
वहीं उसके बाद आरोपी ने उसे धमकी दी जिसके कारण पीड़िता ने किसी को कुछ नही बताया. इस मामले में उसके कुछ समय बाद पेट में तेज दर्द होने पर बीते सोमवार को नेत्रहीन किशोरी ने मां को बताया जिसके बाद मां उसे जिला अस्पताल लाई. वहां अल्ट्रासाउंड व जांच होने पर डाक्टरों ने किशोरी के पेट में चार माह का गर्भ होने की पुष्टि की. अब इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal