घर-घर विराजे गणपति बप्‍पा, देखिए रेत पर भगवान गणेश और गन्‍ने से बने गणपति

दस दिन तक चलने वाला गणेश चतुर्थी उत्‍सव गुरुवार से शुरू हो गया। देश के कोने-कोने में भगवान गणेश के स्‍वरूप को लोगों ने अपने घरों में स्‍थापित किया है। गणेश मूर्ति के विसर्जन के साथ इस उत्‍सव का समापन होगा। पूरे देश में गणेशोत्‍सव की धूम मची है। मुंबई में फिल्‍मी कलाकारों से लेकर आम लोग बप्‍पा को घर में विराजने को आतुर हैं। लोग एक-दूसरे को एसएमस, वाट्सएप आद‍ि पर गणेशोत्‍सव की बधाई दे रहे हैं।

बता दें क‍ि गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणपति का जन्‍म हुआ था। इस दिन भक्‍त भगवान गणेश की मूर्ति घर लाकर उनका सत्‍कार करते हैं। दस दिन बाद अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन के साथ गणपति बप्‍पा को विदाई दी जाती है। साथ ही उनसे अगले बरस आने का वादा भी श्रद्धालु लेते हैं। भगवान गणेश का हिंदू धर्म में बड़ा स्‍थान है। कोई भी शुभ कार्य, पूजा-पाठ, हवन उनकी स्‍तुत‍ि से ही आरंभ होता है। महाराष्‍ट्र में तो इस पर्व की धूम देखते ही बनती है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com