घर के अन्दर से आ रही थी जोरो की आवाज़, जब देखा गया दीवार तोड़ के तो हुआ कुछ ऐसा…

हमारे आस पास कई ऐसी घटनाए होती रहती है जिसको हम तब ही एहसास कर पाते है जब वो खुद हमारे साथ हो अक्सर हम इस कश्मकश में रहते है की अगर कोई घटना भी हुई है तो हमारे साथ नहीं बल्कि किसी दुसरे के साथ हुई है ऐसे में हम अक्सर अपना हाथ पहले पीछे खीच लेते है मगर जब घटना घटने में कोई हमारा साथ नहीं देता तब हमारे यह बात समझ आती है की आखिर क्या वजह थी जो किसी ने हमारा साथ नहीं दिया खैर आज हम आपको जो पोस्ट बताने जा रहे है उसको पढ़कर आप भी दंग रह जाएंगे घटना ही ऐसी है दरअसल एक परिवार की घटना है जहा परिवार ने आखिरकार परेशान होकर ऐसा कदम उठाया की पूरा शहर जानकार दंग रह गया, इस खबर को पूरा पढ़ते ही आपको इस बात का अंदाजा हो जाएगा की कब कहा क्या हो जाए किसी को इस बात का कोई अंदाजा नहीं होता…..

घर की दीवार के पीछे से आ रही थी आवाजे

दरअसल आज हम आपको जिस घटना के बारे में बताने जा रहे हैं वो एरिजोना के फीनिक्स की है. इस जगह में सालों से बंद एक घर में एक परिवार रहने आया था. घर में रहने आए लोगों को कुछ दिनों से घर की एक दीवार के पीछे से आवाजें आ रही थी. पहले तो इन लोगों ने इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब वो इन आवाजों से परेशान हो गए तो उन्होंने दीवार को तोड़कर उसके पीछे देखने का फैसला किया|

कई महीनो से आ रही थी आवाज

जब यह परिवार घर में रहने आया तो रोजाना एक ही तरह की आवाज आती जिस से पूरा घर परेशान हो जाता था सब यही सोच कर सुकून कर लेते थे की कही दूर कोई आवाज निकलता है और फिर थक कर सो जाता है अक्सर ये आवाज दिन में कम रात में ज्यादा आती थी और एक दिन ऐसा आया की किसी को उस पर विश्वास होना भी मुश्किल था|

जैसे ही हुआ एहसास

दीवार तोड़ने के लिए इस घर के लोगों ने इमरजेंसी एनिमल मेडिकल टेक्नीशियन को कॉल करके बुलाया जैसे ही सुरक्षा के सारे इंतजाम करने के बाद दीवार तोड़ी गयी वह एक नन्हा सा बिल्ली का बच्चा नजर आया जो भूख लगने पे रोटा था मगर कोई मदद ना मिलने पर थक क्र चुप हो कर सो जाता था रोज का उसका यही तरीका था मगर उसको क्या पता था की वो एक ऐसी दीवार के पीछे फंस गया है जिसके पीछे पूरा घर बना हुआ है और एक दिन टीम ने दीवार तोड़ी और उसमे से एक बिल्ली का बच्चा निकला जिसको देखकर सब दंग रह गए|

दूध प्याले और पाला

जैसे ही घर वालो ने बच्चे को देखा सबका दिल ममता से भर गया वो इतना भूखा था की घर के लोगो ने उसको पहले दूध पिलाया जिसके बाद टीम ने उनसे उसके पालन पोषण की बात पूछी जिसपर परिवार ने उसको पालने की इच्छा जाहिर की और अब ये बच्चा 8 माह का हत्ता कट्टा हो चूका है|

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com