बात उस समय की है जब सुपरस्टार अजय देवगन को लेकर रामगोपाल वर्मा फिल्म ‘भूत’ बना रहे थे और ताब ही उनके साथ एक हादसा हुआ था. आपको पहले इस बात से अवगत करा दें कि सिंह अजय देवगन की यह फिल्म 16 साल पहले साल 2003 में रिलीज हुई थी और इसे बेहतरीन फिल्म माना जाता है. इसमें अजय ने दमदार रोल अदा किया था. इस फिल्म की शूटिंग एक बार 28वीं मंजिल पर हो रही थी और एक बार अजय देवगन काम खत्म करने के बाद लिफ्ट से वापस नीचे आ रहे थे. तब ही चौथी मंजिल से लिफ्ट में खराबी आ गई और वो धड़ाम से सीधे एक दम नीचे आ गई. इससे अजय देवगन काफी घबरा गए थे. वे कुछ समझ पाते इतने में लिफ्ट अपना काम कर चुकी थी. अजय इस दौरान लिफ्ट में फंस गए और डेढ़ घंटे तक वे पसीना-पसीना होते रहे. उनके जीवन का यह सबसे बुरा अनुभव भी रहा.
 
 
बताया जाता है कि बड़ी मुश्किल से वे बाहर निकले और इस घटना से अजय इतना घबराए गए थे कि वे क्लॉस्ट्रोफोबिक हो गए और लिफ्ट के अंदर जाने से भी वे घबराने लगे. इस बात का अंदाजा इससे से लगाया जा सकता है कि अजय देवगन ने इसके बाद शूटिंग के लिए सीढ़ी से जाने का फैसला ले लिया और वे 28 वीं मंजिल तक जाने और नीचे आने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया करते थे. जानकारी के मुताबिक़, वे दिन में वे चार बार भी ऐसा कर लेते थे. ख़ास बात यह है कि अजय अभी भी लिफ्ट के इस्तेमाल से डरते हैं और वे ऐसी लिफ्ट में ही जाना पसंद करते हैं जिससे आरपार सब नजर आता हो.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
