ग्‍लोबल रेस में हिस्‍सा लेने गए कमांडर टॉमी तूफान में घायल, रेस्‍क्‍यू की कोशिशें जारी

गोल्डन ग्लोब रेस 2018 में शामिल होने गए नौसेना के कमांडर अभिलाष टॉमी तूफान में घायल हो गए हैं। वह एकमात्र भारतीय हैं जो गोल्डन ग्लोब रेस में हिस्सा ले रहे हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के सुरक्षा बलों की टीम रेस्क्यू करने की कोशिश कर रही है। अभिलाष भारतीय नौसेना के फ्लाइंग अधिकारी हैं। गोल्डन ग्लोब रेस दुनिया भर में एक नौकायन दौड़ है जो फ्रांस से 1 जुलाई को शुरू हुई थी। इसी में वह हिस्सा ले रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक समुद्र कीखराब परिस्थितियों की वजह से उनके जहाज का मस्तूल पलट गया जिसकी वजह से वह घायल हो गए। वह इस समय दक्षिणी हिंद महासागर में हैं। यह स्थान ऑस्ट्रेलिया के पर्थ से लगभग 1900 समुद्री मील की दूरी पर है। बचाव कार्य के लिए आईएनएस सतपुड़ा को रवाना कर दिया गया है।

रक्षा प्रवक्ता ने शुक्रवार रात आयोजकों द्वारा जारी एक खबर का हवाला देते हुए बताया कि इस तूफान में भारतीय नौसेना का एक नाविक घायल हो गए हैं। फ्रांस के ली सेबल्स डी ओलोन से जारी खबर के मुताबिक तेज हवाओं और 14 मीटर ऊंची लहरों ने भारतीय नौसेना के अभिलाष टॉमी के जहाज का मस्तूल पलट दिया। भारतीय नौसेना के कमांडर टॉमी इसमें घायल हो गए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com