ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने क्रिकेट से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया है। श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबलों में उतरने वाले ग्लेन मैक्सवेल कुछ समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। दिमागी तौर पर अस्वस्थ ग्लेन मैक्सवेल ने क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया है। 
श्रीलंका के खिलाफ ठोकी थी तूफानी फिफ्टी
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में सिर्फ 22 गेंदों में फिफ्टी ठोकने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने दूसरे मुकाबले में बल्लेबाजी नहीं की थी, क्योंकि डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक ठोककर लो स्कोरिंग मैच को जिता दिया था। हालांकि, अब वे तीसरे टी20 मैच का हिस्सा नहीं होंगे। मैक्सवेल की जगह तीसरे और आखिरी टी20 मैच के लिए डार्सी शॉर्ट को टीम में शामिल किया गया है।
टीम के फीजियो ने दी जानकारी
साल 2019 में आइपीएल से दूर रहने वाले 31 वर्षीय ग्लेन मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में कुछ कठिनाइयों का अनुभव किया है। इसकी पुष्टी कंगारू टीम के फीजियोलोजिस्ट Dr. Michael Lloyd ने भी की है। डॉक्टर माइकल ललॉयड ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा है, “ग्लेन मैक्सवेल ने अपने दिमागी स्वास्थ्य के संबंध में कुछ कठिनाइयों का सामना किया है, नतीजों के आधार पर वे क्रिकेट से ब्रेक ले रहे हैं।”
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया सपोर्ट देने का वादा
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपने बयान में कहा है कि हम ग्लेन मैक्सवेल के क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले फैसले का समर्थन करते हैं। टीम के फीजियो ने बताया है कि ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी इस समस्या को सपोर्ट स्टाफ को बताया है और सभी ने निर्णय किया है वे क्रिकेट से दूर रहेंगे। उधर, नेशनल टीम के एग्जक्यूटिव जनरल मैनेजर बेन ओलिवर ने कहा है, “खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए जो अच्छा होगा वो किया जाएगा। ग्लेन मैक्सी को हमारा पूरा सपोर्ट है।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal