पाकिस्तान में महिलाओं के खिलाफ हो रहे क्रूरतम अपराधों में अब एक और जुड़ गया है। जहां एक गर्भवती गायिका गाने के लिए खड़ी नहीं हो सकी, तो गोली मारकर उसकी हत्याकर दी गई। गायिका की हत्या के दो दिन बाद इस पूरे वाकये का विडियो सामने आया है।
24 वर्षीय समीना समून, जिन्हें समीना सिंधु के नाम से भी जाना जाता है, कांगा गांव में एक इवेंट में गाने पहुंची थीं। इस कार्यक्रम के दौरान तारीक अहमद जतोई नाम के शख्स ने समीना को गाने के लिए उठने को कहा। समीना ने कथित तौर पर उठने से मना कर दिया क्योंकि वह गर्भवती थीं। लेकिन समीना का इनकार जतोई को नागवार गुजरा, जो कथित तौर पर नशे में धुत था और उसने समीना की गोली मारकर हत्या कर दी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal