अमृतसर के शक्ति नगर में एक दंपती पर अपने गोद लिए बच्चे को रोजाना पीटने का आरोप लगा है। बच्चे ने ट्यूशन टीचर को पूरी बात बताई जिसने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
वीडियो जिला प्रशासन के अधिकारियों के पास पहुंचा तो तुरंत कार्रवाई की गई। डीसी दफ्तर के कर्मचारी बच्चे को घर से रेस्क्यू कर साथ ले गए। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों की ओर से बच्चे का मेडिकल करवाया जाएगा। उसके बाद हीअगली कार्रवाई की जाएगी।
मिठाई कारोबारी ने दो साल पहले लिया था गोद
शक्ति नगर में मिठाई का कारोबार करने वाले एक दंपती ने दो साल पहले एक बच्चा गोद लिया था। बच्चे की उम्र करीब पांच साल है। रोजाना बच्चे के साथ मारपीट की जाती थी। बच्चे के रोने की आवाज आसपास के घरों तक भी पहुंचती थी। दो दिन पहले भी बच्चे को उसके माता-पिता और बहन ने पीटा था।
चोटों के निशान देख टीचर ने पूछा
इसके बाद जब बच्चा ट्यूशन पढ़ने गया तो उसकी टीचर ने चोटों के निशान देखे। टीचर के पूछने पर बच्चें ने बताया कि उसकी मां और बहन ने उसे मारा है। उसने बताया कि उसे रोज मारा जाता है। टीचर ने बच्चे से बातचीत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शुक्रवार को प्रशासन ने बच्चे को रेस्क्यू कर लिया। जब टीम मौके पर पहुंची तो इलाका निवासियों ने भी बच्चे के साथ मारपीट के बारे में बताया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal