भारतीय घरों में आमतौर पर कुकिंग के लिए एलपीजी सिलेंडर का उपयोग किया जाता है। कई बार ऐसी खबरें आती हैं जिसमें गैस लीक होने पर कुछ बातों का ध्यान नहीं रखने के कारण लोगों को अपने प्रियजनों को खोना पड़ा। आपके साथ कभी भी ऐसा न हो इसलिए हम बता रहें हैं वे बातें जिनका गैस लीक होने की स्थिति में जरूर ध्यान रखना चाहिए।
इन सावधानियों को बर्तें
आमतौर पर गैस का कनेक्शन लेने के बाद संबंधित ऐजेंसी के लोग सावधानियों को लेकर ग्राहक को जानकारी देते हैं, इन्हें न सिर्फ कुकिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले परिवार के सदस्य को बल्कि सभी को बहुत ध्यान से सुनना चाहिए। इससे पैनिक की स्थिति से बचा जा सकता है।
*गैस की स्मेल आए तो सबसे पहले खुद को शांत रखें और पैनिक न हों।
*गलती से भी किचन या घर में मौजूद इलेक्ट्रिक स्विच व अप्लायंसेस को ऑन न करें।
*किचन व घर की खिड़कियां व दरवाजे खोल दें।
*रेग्युलेटर को चैक करें यदि वह ऑन है तो उसे तुरंत बंद कर दें।
*रेग्युलेटर बंद करने पर भी गैस लीक हो रही हो तो उसे निकालकर सेफ्टी कैप लगा दें।
*नॉब को भी अच्छे से चैक करें।
*गैस को बाहर निकालने के लिए फैन आदि न चलाएं।
*घर में यदि कोई दीपक या अगरबत्ती जल रही हो तो उसे बुझा दें।
*अपनी डीलर से संपर्क करें और उसे स्थिति के बारे में बताएं ताकि वह आपके पास जल्द से जल्द पहुंच सके।
*गैस के कारण आंखों में जलन हो तो उसे मसलने की जगह ठंडे पानी से धाएं।
*मुंह पर कपड़ा बांधकर रखें ताकि सांस में गैस ज्यादा न जा पाए, नहीं तो समस्या हो सकती है।
*बच्चों का खासतौर पर ध्यान रखें उन्हें अपने आसपास ही रखें और स्विच आदि से दूर रहने के लिए कहें।
आग लग जाए तो
गैस लीक के कारण यदि सिलेंडर में आग लग जाए तो एक चादर या टॉवल को तुरंत पानी में भिगाएं और फिर उसे जल्दी से सिलेंडर पर लपेट दें। इससे आग तुरंत बुझ जाएगी और कोई बड़ा हादसा टाला जा सकेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal