लखनऊ के मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर क्षेत्र से सामने आया है. इस मामले में एक महिला ने अपने प्रेमी से मिलकर पति की हत्या करवा दी है. जी हाँ, वहीं शव मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी समेत 4 लोगों को और भी गिरफ्तार कर जेल में डाल लिया. इस मामले में जिसकी मौत हुई है उस मृतक का नाम दीपक है जिसकी उम्र 24 साल थी. वहीं मिली खबरों के अनुसार बीते शुक्रवार सुबह 8 बजे मोहिउद्दीनपुर के जंगल में दीपक पुत्र धर्मपाल का शव मिला था और जांच के लिए क्राइम ब्रांच, सर्विलांस, फोरेंसिक टीम व परतापुर पुलिस पहुंची थी.
वहीं इस मामले में जांच में यह बात सामने आई कि दीपक की पत्नी के पड़ोसी ललित से अवैध संबंध हैं और दोनों अक्सर घर पर संबंध बनाया करते थे. ऐसे में एक दिन पत्नी को दीपक ने ललित के साथ संबंध बनाते हुए पकड़ लिया और वह दोनों को धमकी देने लगा जिसके कारण दोनों ने उसे रास्ते से हटवा दिया. वहीं इस मामले में अब पुलिस ने ललित और दीपक की पत्नी को हिरासत में लिया है.
वहीं आरोपी ललित ने पूछताछ में अपने दोस्त मोहिउद्दीनपुर गांव के ही चुन्नू और बाबू उर्फ गप्पी का नाम भी लिया और उसके बाद चारों ने पूछताछ में दीपक की हत्या की है इस बात को कबूल कर लिया. वहीं इस मामले में सभी को जल्द ही कोर्ट में पेश किए जाने की बात कही गई है.