गूगल के आज के डूडल में ट्रॉप को देखा जा सकता है। इसके अलावा डूडल में आतिशबाजी भी देखने को मिल रही है। Google के दूसरे O को कप से और l को बल्ले से रिप्लेस किया गया है।
विश्व कप 2023 का आज फाइनल मैच होने जा रहा है। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहा है। यह फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस महामुकाबले को लेकर गूगल ने भी तैयारी की है। इस खास मौके पर गूगल खास डूडल बनाया है।
गूगल ने अपने डूडल के साथ लिखा है कि आज का डूडल क्रिकेट विश्व कप फाइनल 2023 के जश्न के लिए है। बता दें कि इस बार के टूर्नामेंट में 10 देशों ने हिस्सा लिया है जिनमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका क्रिकेट जैसे देश शामिल हैं।
गूगल के आज के डूडल में ट्रॉप को देखा जा सकता है। इसके अलावा डूडल में आतिशबाजी भी देखने को मिल रही है। Google के दूसरे O को कप से और l को बल्ले से रिप्लेस किया गया है।
आपको याद दिला दें कि यह विश्व कप का 13वां संस्करण है। इस विश्व कप में अब तक कुल 47 मैच खेले जा चुके हैं। वहीं, अहमदाबाद में अब तक इस विश्व कप में कुल चार मैच खेले गए हैं।
इसके अलावा आपको बता दें कि वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया का 150 बार आमना-सामना हो चुका है जिसमें 83 बार ऑस्ट्रेलिया और 57 बार भारत ने जीत दर्ज की है। वनडे विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 8 मैच जीते हैं, जबकि भारत ने 5 बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
