गूगल के स्मार्टफोन 3ए और 3ए एक्सएल को लेकर चीजें अभी साफ नहीं हैं, लेकिन अनुमान है कि दोनो स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 8 मई को लॉन्च होंगे। दरअसल, गूगल ने 7 मई को होने वाले अपने कीनोट में कुछ प्रोडक्ट लाने की जानकारी दी थी।
हालांकि कंपनी ने पिक्सल 3ए और पिक्सल 3ए एक्सएल का नाम तो नहीं लिया, लेकिन हाल के दिनों में लीक हुई जानकारियां इन हैंडसेट की ओर ही इशारा करती हैं। इन फोन को ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
पिक्सल 3ए में 5.6 इंच की फुल-एचडी प्लस स्क्रीन दिए जाने की उम्मीद है जबकि पिक्सल 3ए एक्सएल में 6 इंच की फुल-एचडीप्लस डिस्प्ले होगी। पिक्सल 3ए में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर का इस्तेमाल हो सकता है जबकि पिक्सल 3ए एक्सएल में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का।
दोनों ही हैंडसेट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकते हैं। हालांकि अभी कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर इन सभी फीचर की जानकारी नहीं दी गई है