गुड़ी पड़वा पर अपनों को दें इन मराठी संदेशों से बधाई

हर साल गुड़ी पड़वा का ख़ास त्यौहार मनाया जाता है. ऐसे में यह इस साल 6 अप्रैल को मनाया जाने वाला है. ऐसे में गुड़ी पड़वा का पर्व सदियों से महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और गोवा सहित दक्षिण भारतीय राज्यों में हर्षोल्लास से मनाया जाता है. अब आज हम आपको कुछ मराठी एसएमएस बताने जा रहे हैं जिन्हे भेजकर आप अपने दोस्तों को, रिश्तेदारों को, अपनों को, परायों को, पड़ोसियों को, अपने ख़ास को बधाई दे सकते हैं. आइए जानते हैं उन एसएमएस को.

गुड़ी पड़वा के मराठी मेसेजेस और शायरी-

1. वसंताची पहाट घेऊन आली,
नवचैतन्याचा गोडवा,
समृद्धीची गुढी उभारू,
आला चैत्र पाडवा…

 

2. सोनेरी पहाट उंच गुढीचा थाट..
आनंदाची उधळण अन सुखांची बरसात…
दिवस सोनेरी
नव्या वर्षाची सुरुवात…
गुडीपाडव्याच्या भरभरून शुभेच्छा!

3. गुढी उभारू आनंदाची,
समृद्धीची, आरोग्याची,
समाधानाची आणि उत्तुंग यशाची,
नव वर्षाच्या शुभेच्छा…
शुभ गुढीपाडवा!

4. उभारून आनंदाची गुढी दारी,
जीवनात येवो रंगात न्यारी,
पूर्ण होवोत आपल्या सर्व इच्छा-आकांशा,
नूतन वर्षाच्या हार्दिक शुभेच्छा…
गुडीपाडव्याच्या हार्दिक शुभेच्छा!

हिंदी एसएमएस- 

1. प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज़
सभी दिलो में प्रेम रहे और बढे ज्ञान रूपी प्रकाश
नव वर्ष की बैला छाई है हर जगह
चलो मनाये हिन्दू नव वर्ष फिर एक साथ
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

2. खुशियां हो ओवरफ्लो
मस्ती कभी न हो लो
धन और शोहरत की हो बौछार
ऐसा आये आपके लिए नवरात्रि का त्यौहार
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

3. सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

4. हिन्दू नव वर्ष विक्रम संवत
वृक्षों पर सजती नये पत्तों की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार
ऐसा सजता हैं गुड़ी का त्यौहार
मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

5. पिछली यादे गठरी में बांधकर
करे नये वर्ष का इंतज़ार
लाये खुशियों की बरात
ऐसी हो गुड़ी पड़वा से परम्परागत शुरुवात
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com