गुजरात में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 580 नए मामले सामने आए और 25 लोगों की मौत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 27,317 तक पहुंच चुकी है। 19,357 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है। राज्य में अब तक कुल 1,664 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। वहीं गुजरात के अहमदाबाद शहर में 273 नए मरीजों की पुष्टि के बाद यहां 20 लोगों की मौत दर्ज की गई।
गुजरात सरकार के अनुसार राज्य में अब तक कुल 3,24,874 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। जिसमें से 27,317 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में कुल 1,664 लोगों की कोरोना संमण के कारण मौत हो चुकी है। अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण
अहमदाबाद में अब तक कुल 18,837 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है और 1,332 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। सूरत में 3,233 केस और 129 की मौत, वडोदरा में 1,854 केस और 47 की मौत, गांधीनगर में 563 केस और 23 की मौत, भावनगर में 197 केस और 13 की मौत, महेसाणा में 211 केस और 10 की मौत, राजकोट में 185 केस और 05 लोगों की मौत दर्ज की गई है