गुजरात में पिछले 24 घंटों में 540 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, अब तक 27 की गई जान

गुजरात में बीते 24 घंटों में 540 नए मामले सामने आए और 27 लोगों की मौत दर्ज की गई। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 26,198 तक पहुंच गई है, जिसमें से 18,167 मरीज स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर जा चुके हैं। राज्‍य में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक कुल 1,619 लोगों की मौत हो चुकी है। अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 18258 पहुंच गई है। बीते चौबीस घंटे में अहमदाबाद में 312 नए केस सामने आए जबकि 21 की मौत हो गई।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का अनुमान है कि कंटेनमेंट एरिया में हिडन इम्‍युनिटी डवलप हो रही है जिससे धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण घटने लगा है। अहमदाबाद में कोरोंना संक्रमितों की संख्‍या 18285, वडोदरा में 1770, सूरत में 2954, गांधीनगर में 40, मेहसाणा में 205 है। अहमदाबाद में अब तक 1296 की मौत हो चुकी है जबकि सूरत में 116, वडोदरा में 47, गांधीनगर में 23, भावनगर व आणंद में 13-13 तथा पंचमहाल में 15 व अरवल्‍ली में 14 की मौत हो चुकी है।

गुजरात में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 510 नए मामले सामने आए थे और 31 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में वीरवार तक कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 25,660 तक दर्ज किया गया था। इस महामारी के कारण कुल 1592 लोगों की मौत हुई थी और 17,829 मरीजों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था।

वहीं बुधवार को कोरोना संक्रमण के 520 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद राज्‍य में संक्रमित मरीजों की संख्‍या 25,414 तक पहुंच गई थी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में बुधवार तक कोरोना संक्रमण के कारण 1561 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। 17,438 लोग स्‍वस्‍थ हो गए थे जिन्‍हें इलाज के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई थी। बुधवार को सामने आए 520 नए कोरोना संक्रमित रोगियों में अकेले अहमदाबाद से 330 मामले सामने आए थे, सूरत से 65, वडोदरा से 44 थे। कोरोना के कारण एक दिन में यहां 27 संक्रमितों की जान भी चली गई थी। जिनमें से अकेले अहमदाबाद में 22, वडोदरा में 2 तथा आणंद, भरुच व गांधीनगर में एक-एक मौत हुई। राज्‍य में बुधवार तक 17,438 कोरोना संक्रमित स्‍वस्‍थ होने के बाद घर लौट चुके थे।

राज्‍य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में बहुत तेजी से इजाफा हो रहा है जिसे देखते हुए मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी ने लोगों से मास्‍क पहनने, शारिरिक दुराव का पालन करने, सैनिटाइजर का प्रयोग और साबुन से बार-बार हाथ धोने का निवेदन किया है। सरकार का आदेश है कि बिना मास्‍क के घर से बाहर न निकलें। रुपाणी सरकार ने मास्‍क न पहनने वालों पर 200 रुपये जुर्माना लगाने का भी आदेश दिया है। पिछले दिनों गृह मंत्रालय ने एक परिपत्र के द़वारा ये सूचना जारी की थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com