गुजरात में कोरोना की रफ्तार बेकाबू, 24 घंटे में मिले 6 हजार से ज्यादा नए मामले

गुजरात में रविवार को पिछले साल 18 मई के बाद से कोविड-19 के सर्वाधिक 6,275 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8,62,204 पहुंच गया है। पिछले साल 18 मई को कोविड-19 के 6,447 मामले सामने आये थे। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि रविवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया और इस स्वरूप के मामले 236 पर रूके हुए हैं।

उन्होंने बताया कि रविवार को किसी भी कोविड-19 मरीज की जान नहीं गई और मृतकों का आंकड़ा 10,128 बना रहा। अधिकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,263 कोविड-19 मरीज रिकवर हुए जिसके साथ ही अब तक 8,24,163 रोगी ठीक हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 27,193 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 26 लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं।  

उन्होंने कहा कि रविवार को अहमदाबाद में सबसे अधिक 2,519 नए मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि इसके बाद सूरत में 1,879 मामले, वडोदरा में 398, राजकोट में 254 और गांधीननगर में 206 नए मामले सामने आए। एक आधिकारिक जानकारी में कहा गया है कि दिन के दौरान 93,467 लोगों को टीके की खुराक दी गईं, जिसमें 15-18 आयु वर्ग के 17,857 किशोर शामिल हैं। इससे राज्य में अभी तक दी गई टीके की खुराक की कुल संख्या 9.31 करोड़ हो गई।

अधिकारी के अनुसार ओमिक्रॉन से संक्रमित 236 लोगों में से अबतक 186 ठीक हो गए हैं । एक अधिकारी ने कहा कि दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में उपचाराधीन मरीज 109हैं। इस केंद्र शासित प्रदेश में अबतक  इस महामारी के 10781 मामले सामने आये हैं जिनमें से 10668 मरीज संक्रमण को मात दे चुके हैं और चार मरीजों ने जान गंवाई है। शिमला से प्राप्त समाचार के अनुसार हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 498 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 2,32,085 तक चला गया। राज्य में एक और मरीज की जान चले जाने से मृतकों की संख्या 3,865हो गई है। 

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कांगड़ा से कोविड-19 के सर्वाधिक 164, सोलन से 95 , सिरमौर में 61, शिमला में 59, उना में 32, मंडी में 24, हमीरपुर में 16, बिलासपुर, चंबा और किन्नौर में 13-13 और कुल्लू में आठ नये मरीजों का पता चला है। अधिकारी के अनुसार राज्य में अब उपचाराधीन मरीज बढ़कर 3148 हो गये हैं । इस बीच 156 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं और अबतक 2,25,046 मरीज स्वस्थ हो चुके है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com