केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि भगवान सोमनाथ सनातन संस्कृति में गौरव के प्रतीक हैं। शाह ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को गुजरात में भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए सभी की समृद्धि की कामना की।
अमित शाह ने शुक्रवार शाम को ‘ध्वज पूजा’ की
मंदिर का प्रबंधन करने वाले श्री सोमनाथ ट्रस्ट के न्यासियों में से एक अमित शाह ने शुक्रवार शाम को ‘ध्वज पूजा’ की थी। अनुष्ठान के बाद ध्वज मंदिर के शीर्ष पर फहराया था।अमित शाह ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट किया, जय श्री सोमनाथ।
प्रथम ज्योतिर्लिंग श्री सोमनाथ महादेव अविरल, अमिट और अडिग सनातन संस्कृति के गौरव प्रतीक हैं। ये हमें अनेक संघर्षों के बाद भी दृढ़ रहने की प्रेरणा देते हैं। बाबा सोमनाथ के दर्शन व पूजन-अर्चन कर सभी के कल्याण व भारत की निरंतर समृद्धि की कामना की।
अमित शाह ने गांधीनगर के अधिकारियों को दिए निर्देश
भाजपा ने कहा कि गांधीनगर के सांसद अमित शाह ने जिलाधिकारी को गांधीनगर क्षेत्र में हैजा के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक निवारक उपाय करने का निर्देश दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal