प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी को गुजरात के नवसारी के वानसी बोरसी गांव में देश के पहले पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM MITRA) पार्क की आधारशिला रखेंगे। इस पार्क की स्थापना का उद्देश्य टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देना है।
पूरे गुजरात को होगा फायदाः वघासिया
प्रधानमंत्री द्वारा पार्क की आधारशिला रखने से पहले दक्षिणी गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष रमेश वघासिया ने कहा कि इससे नवसारी के साथ-साथ सूरत और पूरे गुजरात को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि सूरत को टेक्सटाइल उद्योग का केंद्र माना जाता है। मानव निर्मित रेशे का 60 प्रतिशत हिस्सा सूरत में ही बनता है।
सूरत को समर्पित किया जाएगा PM MITRA पार्क
उन्होंने कहा कि कपड़ा उद्योग को और अधिक प्रभावी बनाने और विस्तार करने के लिए पीएम मित्र पार्क सूरत को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बन जाने से उद्योग की मूल्य श्रृंखला के माध्यम से इकाइयों को नया बुनियादी ढांचा मिलेगा और यह सतत विकास के लिए मार्ग भी प्रशस्त करेगा। इससे हमारी बाजार पहुंच को भी फायदा होगा।
विकसित भारत संकल्प की दिशा में बड़ा कदम
वघासिया ने पीएम मित्र’ पार्क की स्थापना को गुजरात की अर्थव्यवस्था के लिए अहम बताते हुए कहा कि यह सरकार के ‘विकसित भारत’ संकल्प की दिशा में एक बड़ा कदम है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
