गुजरात के 27 शहरों में 4 फरवरी तक बढ़ा नाईट कर्फ्यू, जानें नए दिशा-निर्देश

अहमदाबाद, गुजरात में कोरोना संक्रमण की दर लगातार घटने लगी है। शुक्रवार को बीते 24 घंटे में 22 हजार से अधिक लोग स्वस्थ होकर घर पहुंचे। राज्य में अब तक 10 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में री कोर कमेटी की बैठक में 8 महानगरों समेत राज्य के 27 शहरों में आगामी 4 फरवरी तक रात्रि कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है।

रात को 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। होटल एवं रेस्टोरेंट 24 घंटे होम डिलीवरी कर सकेंगे। विवाह सामाजिक एवं राजनीतिक समारोह में अधिकतम 150 लोग शामिल हो सकेंगे। सरकार ने प्राथमिक स्कूलों को खोलने के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं किया है कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाएं ऑफलाइन भी चल रही हैं इसके अलावा कॉलेज विश्वविद्यालय भी खुले हुए हैं।

राज्य में अब तक 11 लाख 32791 मरीज सामने आ चुके हैं इनमें से 10 लाख 14501 स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं। राज्य में 1 लाख 7915 एक्टिव मरीज हैं इनमें से 297 वेंटिलेटर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वड़ोदरा, जामनगर, भावनगर, जूनागढ़ एवं गांधीनगर समय 19 अन्य शहर आनंद, नडियाद, सुरेंद्रनगर, धरंगधरा, मोरबी, वाकानेर, धोराजी, गोंडल, जैतपुर, कालावड, गोधरा, विजलपुर, नवसारी, बिलिमोरा, व्यारा, वापी, वलसाड, भरूच, अंकलेश्वर में रात को 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक का कर्फ्यू आगामी 4 फरवरी तक बढ़ा दिया गया  है।

बीते 24 घंटे में कोरोना के 12131 नये केस शुक्रवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 12131 नये केस सामने आए, जबकि कोरोना से 30 लोगों की मौत हो गई। जबकी राज्य में अब तक कोरोना से 10375 लोगों की मौत हो चुकी है। अहमदाबाद में अभी 114 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बने हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 36 जोन कम हुए जबकि 10 नए और जोन बढ़ गए। अहमदाबाद में प्रथम डोज लेने वालों की संख्या 52 लाख 51766 है जबकि दूसरी डोज लेने वाले महिला पुरुषों की संख्या 39 लाख 39546 है। सीनियर सिटीजन 60 वर्ष से अधिक उम्र के फ्रंटलाइन वर्कर तथा हेल्थ वर्कर को 321630 प्रिकाशन डोज दी जा चुकी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com