गुजरात के भावनगर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बुधवार सुबह एक डंपर और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये दुर्घटना शहर के नवा बंदर रोड पर हुई है। उन्होंने बताया कि विपरीत दिशा से आ रही कार और डंपर की आमने-सामने टक्कर हो गई। कार नवा बंदर बंदरगाह की ओर जा रही थी।
कार सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत
बताया जा रहा है कि डंपर से टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में आगे की सीट पर सवार दो लोग अंदर ही फंस गए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों को कार से बाहर निकालने में काफी समय लगा।
अधिकारी ने बताया कि कार सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान धर्मेश चौहान (28), हरेश राठौड़ (30), धर्मेश परमार (22) और राहुल राठौड़ (25) के रूप में हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal