गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य के दिग्गज नेता केशुभाई पटेल को लेकर एक बड़ी खबर आई है। जी दरअसल आज ही उनका निधन हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक़ आज यानी गुरुवार सुबह उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई। उसी के बाद केशुभाई पटेल को अस्पताल ले जाया गया, जहां वह बच नहीं पाए और उन्होंने अंतिम सांस ली।

आपको हम यह भी बता दें कि केशुभाई पटेल की उम्र 92 साल थी और अब वह इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं। वैसे आप जानते ही होंगे बीते समय में ही केशुभाई पटेल ने कोरोना टेस्ट करवाया था और वह कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं बाद में उन्होंने कोरोना को मात तक दे दी थी लेकिन अचानक ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन पर राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने केशुभाई पटेल के परिवार से बात की और दुख व्यक्त किया।
केशुभाई पटेल के बारे में बात करें तो उन्होंने 2 बार गुजरात के मुख्यमंत्री का पद संभाला था। जी दरअसल वह साल 1995 और साल 1998 में राज्य के मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन साल 2001 में उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal