गुजरात के अहमदाबाद में पाए गए सबसे ज्यादा कोरोना मरीज, दो गुन हुआ मौत का आकड़ा

गुजरात का अहमदाबाद शहर कोरोना महामारी की चपेट में बुरी तरह फंस गया है। गुजरात के दो तिहाई संक्रमित केस अकेले अहमदाबाद में पाए जा रहे हैं। जुलाई-अगस्त में कोरोना के फैलने की आशंका के बीच मई माह में अहमदाबाद में मौत के आंकड़े दो गुने हो गए। गत वर्ष 2019 में यह आंकड़ा 2504 था, जो इस बार 5109 पहुंच गया।

कोरोना महामारी के बीच गुजरात में भाजपा व कांग्रेस के बीच राजनीतिक रस्‍साकसी खूब चल रही है, लेकिन इससे इतर अहमदाबाद में कोरोना लगातार विकराल रूप धारण करता जा रहा है। शुक्रवार को गुजरात में कोरोना संक्रमण के 495 नए मामले सामने आए, उनमें से अकेले अहमदाबाद के 327 हैं।

अहमदाबाद महानगर पालिका के नेता विपक्ष दिनेश शर्मा का आरोप है कि भाजपा ने कोरोना महामारी की हालत में जनता को राम भरोसे छोड़ दिया है। अस्‍पतालों में कोरोना संक्रमितों का ठीक से इलाज नहीं हो रहा है,वहीं श्‍मशान व कब्रिस्‍तानों में अंतिम संस्‍कार व दफन करने के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं।

नेता विपक्ष का कहना है कि मई 2019 में अहमदाबाद के श्‍मशान व कब्रिस्‍तान का मौत का आंकड़ा करीब 2504 था, जो मई 2020 में बढ़कर 5109 पहुंच गया है। उनका आरोप है कि शहर के हर वार्ड में मौत का आंकड़ा इस वर्ष दोगुना हुआ है। सैजपुर बोघा में 217 था, जो इस साल 621 हो गया, दूधेश्‍वर में 164 से 334, हाटकेश्‍वर में 221 से 398, सप्‍तऋषी में 280 से 568, ठक्‍कर बापानगर में 177 से 306 तक पहुंचा है।

भाजपा के पूर्व विधायक भूषण भट्ट पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री दिवंगत अशोक भट्ट के पुत्र हैं। उनका आरोप है कि अहमदाबाद में फरवरी तक कोरोना का कोई मामला नहीं आया था, लेकिन जमातियों के आने के बाद अचानक अहमदाबाद में कोरोना महामारी का ग्राफ बढ़ता गया। भट्ट का आरोप है कि पहले वे सीएए व एनआरसी को लेकर कहते थे, कागज नहीं दिखाएंगे तथा बाद में टेस्टिंग व सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कर शहर में कोरोना को फैलने दिया।

गौरतलब है कि अहमदाबाद में श्‍मशान घाटों में इलेक्ट्रिक, सीएनजी व लकड़ियों से दाह संस्‍कार की सुविधा है, लेकिन बड़ी संख्‍या में शवों के आने से इनमें भी लंबी लंबी कतारें हैं। इस कारण कई बार मृतकों के परिजनों को एक श्मशान से दूसरे पर जाना पड़ता है।

कोरोना के केस अहमदाबाद में

माह-2019-2020

मार्च-2777-2685

अप्रैल-2566- 3052

मई-2504-5109.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com