हर इंसान के जीवन में कठिनाइयां होती हैं. कुछ लोग उन मुश्किलों को दीवार मानकर उनसे आगे बढ़ ही नहीं पाते, वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो तमाम बाधाओं और मुसीबतों को पार करते हुए कामयाबी की नयी कहानी लिखते हैं. ऐसी ही कुछ कहानी है गाजा के एक शख्स की जिन्होंने हाथ-पांव ना होते हुए भी कराटे सीखकर दुनिया को अपनी फाइटिंग स्किल्स से हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर भी उनकी सक्सेस स्टोरी छाई हुई है.
24 साल के युसूफ अबू अमीरा जन्म से ही बिना पैरों और आधे हाथों के साथ पैदा हुए थे. पर अपनी इस कमी को अपने रास्ते ना आने देते हुए उन्होंने पहले लॉ में ग्रेजुएशन किया और उसके बाद कराटे सीखा. युसूफ कराटे में ऑरेंज बेल्ट हैं और फिलहाल गाजा बीच पर एक रिफ्यूजी कैंप में रहते हैं. युसूफ का कहना है, ‘मैं दुनिया के सामने ये साबित करना चाहता हूं कि कमी सिर्फ इंसान के दिमाग में है शरीर में नहीं. इंसान चाहे तो वो कुछ भी कर सकता है.’
युसूफ ने अपनी कमजोरी को अपना हथियार बनाया और अब वो स्टिक की मदद से आसानी से पंच मार लेते हैं और फाइट कर लेते हैं. युसूफ के कोच हसन-अल-राही का कहना है कि युसूफ में कई लोगों से बेहतर स्किल्स हैं, उनकी कमी कभी भी उनके आड़े नहीं आती. सोशल मीडिया पर भी युसूफ की सक्सेस स्टोरी लोगों को इंस्पायर कर रही है. लोग उनके बारे में जानना और उनसे बहुत कुछ सीखना चाहते हैं.