नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने देश की एक पॉपुलर मैगजीन फिल्मफेयर पर अपनी गलत फोटो छापने को लेकर मानहानि का दावा ठोक दिया है.
दरअसल 8 मार्च 2017 को इस मैगजीन की स्टोरी में नवाजुद्दीन की तस्वीर एक अनजान लड़की के साथ छापी गई थी जिसे नवाजुद्दीन की पत्नी बताया गया था. जिसके बाद नवाजुद्दीन मैगजीन के खिलाफ सख्त कदम उठाने के मूड में आ गए.
इस पूरे प्रकरण पर नवाजुद्दीन के वकील रिजवान सिद्दीकी ने फिल्मफेयर को नोटिस भेजा जिसमें कहा गया कि फिल्मफेयर ने ‘झूठी, अपुष्ट और असत्यापित लेख बेतरतीब ढंग से प्रकाशित की गई जिससे नवाजुद्दीन को ‘मानसिक अत्याचार, मानसिक आघात का सामना करना पड़ा.”

लंदन में कमल हासन के भाई का हुआ निधन
मानहानि के दावे में ये कहा गया है कि इस आर्टिकल के कारण लोगों को यह लगने लगा था कि नवाजुद्दीन अपनी पत्नी से अलग हो चुके हैं.
नवाजुद्दीन चाहते हैं कि मैगजीन न सिर्फ उनसे माफी मांगे बल्कि 7 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण लेख भी छापे. आप को बता दें कि ये लेख अभी तक फिल्मफेयर के पोर्टल पर मौजूद हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal