गर्भगृह में अनुष्ठान संपन्न करके पीएम मोदी बाहर आ गए हैं। अब वह सार्वजनिक समारोह स्थल पर लोगों को संबोधित करेंगे।
500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद प्रभु श्रीराम अपने भव्य स्वरूप में राम मंदिर में विराजमान हो गए। 51 इंच की श्यामल प्रतिमा में विधि विधान के साथ प्राण फूंककर उनकी प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस मौके पर गर्भगृह में मुख्य यजमान अनिल मिश्रा के अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत मौजूद रहे।
प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी मंदिर के प्रांगण में आ गए हैं। यहां वह सार्वजनिक समारोह स्थल पर आएंगे। लगभग एक घंटे समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद 2:10 बजे कुबेर टीला पर आकर भगवान शिव के दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर 3:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal