जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत बिंद्रानवागढ़ चौकी में तैनात सीआरपीएफ के जवान करण सिंह (47) ने शनिवार देर रात अपनी सर्विस राइफल से खुद पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के सैदेपुर निवासी करण सिंह (47) सीआरपीएफ की 65वीं बटालियन में हवलदार के पद पर तीन साल से बिंद्रानवागढ़ कैंप में तैनात थे। शनिवार रात 12 बजे उसने राइफल से अपने सिर में गोली मार ली।
गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे साथी जवानों ने अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वे छह सितंबर को छुट्टी से ड्यूटी पर लौटे थे। पोस्टमार्टम के बाद शव हरियाणा के लिए रवाना कर दिया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal