गया शहर के नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 39 ब्राह्मणी घाट के फल्गी नदी के किनारे बसे महादलित बस्ती में बारिश आफत बनी है। गुरुवार को लगातार तीन घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से महादलित बस्ती में बने पक्की सड़क धंसने लगी है। इस बस्ती में करीब 20 से 30 घरों में 200 की आबादी है। सड़क धंसने से लोगों में भय बना हुआ है।
बिजली के ट्रांसफार्मर गिरने की आशंका
वहीं सड़क पर बिजली का ट्रांसफार्मर भी है। इसी तरह अगर तेज बारिश हुई तो ट्रांसफार्मर गिरने की आशंका बनी है। सड़क धंसते देख महादलित बस्ती में रहने वाले लोगो में यह भय बना है कि कहीं उनका घर में भी इसकी चपेट में न आ जाए।
वार्ड पार्षद ने नगर आयुक्त को दी जानकारी
इस संबंध में स्थानीय वार्ड पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने घटनास्थल पर जाकर स्थिति का मुआयना किया। वहीं इसकी सूचना नगर निगम के नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा को दिया है। उन्होंने बताया कि इस बस्ती में बड़ा नाला के किनारे बिजली का ट्रांसफार्मर है अगर तेज बारिश हुई तो गिरने की आशंका बनी है।