भारत आज अपना 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. दुनिया भर के नेताओं ने इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश भेजा है.
बता दें कि इस बार के गणतंत्र दिवस पर आसियान के 10 राष्ट्राध्यक्ष बतौर मुख्य अतिथि परेड कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.
बधाई देने वाले नेताओं में से एक रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन भी रहे, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति को पत्र भेजकर गणतंत्र दिवस की बधाई दी.
उन्होंने लिखा कि आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक, टेक्निकल और अन्य क्षेत्रों में भारत की प्रगति दुनिया में जगजाहिर है.
भारत ने अंतरराष्ट्रीय स्थिरता और सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, इसके साथ ही क्षेत्रीय और ग्लोबल एजेंडे के समाधान में भी भारत की भूमिका वांछनीय है.
भारत-रूस दोस्ती की बात करते हुए पुतिन ने पत्र में लिखा है कि मास्को भारत के साथ अपने रिश्ते को बहुत महत्व देता है. भारत के साथ रूस का रिश्ता बेहद खास और रणनीतिक भागीदारी वाला है.
पुतिन ने लिखा है, ‘मुझे उम्मीद है कि भारत-रूस साझा तौर पर दोनों देशों के बीच राजनीतिक बातचीत और अन्य क्षेत्रों में सकारात्मक भागीदारी के साथ वैश्विक मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे.’
पुतिन ने आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वास्थ्य और सफलता की कामना करते हुए करोड़ों भारतीय की सफलता-संपन्नता की कामना की.