शनिवार को पूरे देश में बड़े ही उल्लास के साथ 70वां गणतंत्र दिवसमनाया गया. बिहार के समस्तीपुर में भी पूरे धूम-धाम से देशभक्ति से ओतप्रोत इस पर्व पर लोगों की उत्साह देखने को मिली. इस मौके पर शहर के विभिन्न हिस्सों में झंडोतोलन किया गया. लेकिन समस्तीपुर में ही एक ऐसा मौका भी आया जब एक नेताजी तिरंगा फहराने के बाद जोश में आकर अत्याधुनिक हथियार से हवाई फायरिंग करने लगे. उनकी हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
मामला समस्तीपुर के आदर्शनगर मुहल्ले का है. यहां युवा क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश झा अपनी पार्टी के कार्यालय में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोतोलन कर रहे थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal