गडकरी ने बोला चीनी मिले, अब गन्ने से सीधे एथनाल बना सकती है…

किसान पीजी कालेज में आयोजित सड़क, रिंगरोड एवं जलमार्ग परियोजना के शिलान्यास अवसर पर आयोजित जनसभा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार दोपहर 12.18 बजे पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चीनी मिलें अब गन्ना से सीधे एथनाल बनाएंगी।

जिनसे पेट्रोल व डीजल की खपत कम होगी। यह नई तकनीक केंद्र सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए इजाद की है। चीनी, मक्का आदि का भाव दुनिया के अन्य देशों में तय होता है। इसीलिए हमारे देश के किसान इसकी पैदावार का भरपूर लाभ नहीं उठा पाते हैं।

नितिन गडकरी ने कहा कि किसानों को ऐसी तकनीक दी जाएगी जिससे वह बिजली और बायो फ्यूएल के मुख्य स्रोत बनें। गन्ने के जूस, बगास, सीरा सीधे एथनाल तैयार करने की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दे दी है। वह दिन दूर नहीं जब एथनाल से बस, आटो, बाइक आदि संसाधन सड़क पर दौड़ने लगेंगे।

पुलिस विभाग में पचास हजार और भर्तियां होंगी : सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य,सड़क, पेयजल, आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता पहले है। सरकार तैयार है लेकिन जनसहभागिता भी इसमें जरूरी है। साढ़े चार साल में केंद्र सरकार ने देश में व्यापक परिवर्तन किया है। यूपी में 1.20 लाख किलोमीटर सड़कों को गड्ढामुक्त किया गया।

तहसील मुख्यालयों को टू लेन से जोड़ा गया। अधिकांश हाईवे फोरलेन व एक्सप्रेस वे में तब्दील किए जा रहे हैं। नौकरी के तमाम अवसर प्रदान किए गए। शिक्षकों की भर्ती हुई। पुलिस भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है। अभी 50 हजार भर्तियां पुलिस विभाग में और निकाली जाएंगी।

बगैर किसी भेदभाव के पारदर्शिता के साथ हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश की प्रतिभाओं को नौकरी देने का काम किया। 30 नवंबर तक प्रदेश के सभी जिले खुले में शौचमुक्त हो जाएंगे। इसी के साथ 11 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से हम लाभान्वित करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री एक साथ इन परिवारों का गृह प्रवेश कराएंगे जो अपने आप में रिकार्ड है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com