मौसम कोई भी हो हर किसी के होंठ हर सीजन में सूखने लग जाते हैं. ऐसे में लिप बाम लगाने से काफी आराम मिलता है. आपने मार्केट से महंगे ब्रांडेड लिप बाम कई बार खरीदे होंगे मगर क्या आप ये जानती हैं कि घर पर भी लिप बाम बना सकते है. इतना ही नहीं आप चाहे तो घर पर कई वैराइटी के लिप बाम बना सकी हैं. होम मेड लिप बाम की सबसे अच्छी बात तो यह होती है कि यह कम पैसों में घर पर ही तैयार हो जाते हैं और यह अधिक अफेक्टिव भी होते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर पर ही कैसे लिप बाम बनाया जा सकता है.

चॉकलेट लिप बाम
सामग्री-
1 बड़ा स्पून चॉकलेट
1/2 छोटा स्पून न्यूटेला
1 बड़ा स्पून वैक्स
कैसे बनाएं-
*सर्वप्रथम सबसे पहले चॉकलेट और वैक्स को अलग-अलग पिघाल ले.
*फिर इन दोनों को आपस में अच्छे से मिक्स कर लें.
*फिर इसमें न्यूटेला डाल दे.
*इस घोल को दस मिनट तक ठंडा करें.
*फिर इसे चार घंटे के लिए फ्रिज में रख दें.
लेमन लिप बाम
सामग्री-
1 बड़ा स्पून वैसलीन
1 छोटा स्पून नींबू का रस
1 छोटा स्पून शहद
कैसे बनाएं
*ग्लास बाउल में वैसलीसन को डालें और उसे माइक्रोवेव में तिस मिनट तक पकाएं
*अब इसमें नींबू का रस को डालें और साथ ही शहद को भी डाल दे.
*इस घोल को अच्छे से मिलाएं और एक प्लास्टिक की डिब्बी में भर कर अलग रख दें.
*अब इस प्लास्टिक बॉक्स को दस मिनट बाद चार घंटे के लिए फ्रीजर में रख दें.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal