पिछले कई दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। समंदर किनारे छुट्टयां मनाते वक्त ली गईं उनकी इन तस्वीरों को देख हर कोई उनकी टोन्ड फिगर की तारीफें कर रहा है। इसी बहाने हमने भी उनकी फिटनेस रूटीन पता लगाने की कोशिश की, जिसके बाद कई दिलचस्प बातें पता चलीं।स्क्वेयर डांसिंग
हॉलीवुड एक्टर जैकी चैन के साथ फिल्म ‘कुंग फू योगा’ की शूटिंग के दौरान दिशा पाटनी ने चीन में स्क्वेयर डांसिग सीखी थी। यह एक तरह की एक्सरसाइज है जिसमें खास तरह के डांस स्टेप्स शामिल किए गए हैं। आमतौर पर इसे शहर में मौजूद स्क्वेयर, प्लाजा या पार्क में किया जाता है। हाल ही में उनका ‘शेप ऑफ यू’ गाने पर किया गया डांस भी खूब वायरल हुआ था। वह खुद मानती हैं कि उनका फिटनेस रूटीन बहुत बिजी रहता है इसलिए रिलैक्स महसूस करने के लिए वह फिटनेस रूटीन में डांसिंग को प्राथमिकता देती हैं।