आबादी के लिहाज से देस के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन में हैं. कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को गन्ना किसानों की बकाया राशि बटन दबाकर उनके खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे. शासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार गन्ना किसानों के खाते में 418 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाने हैं.
योगी सरकार का दावा है कि शुक्रवार को गन्ना किसानों के खाते में 418 करोड़ रुपये के भुगतान के साथ ही पिछली सभी सरकारों के रिकॉर्ड टूट जाएंगे.
समाजवादी पार्टी की सरकार में गन्ना किसानों के बकाया 95215 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था. दावा किया जा रहा है कि 418 करोड़ रुपये के भुगतान के साथ योगी सरकार के कार्यकाल में गन्ना किसानों को भुगतान की गई बकाया राशि 1 लाख 325 करोड़ पहुंच जाएगी.
तीन साल में ही योगी सरकार ने एक लाख करोड़ से ऊपर भुगतान का आंकड़ पार कर लिया है. गौरतलब है कि गन्ना और गन्ना किसानों का बकाया उत्तर प्रदेश की राजनीति में हमेशा ही महत्वपूर्ण मुद्दा बना रहा है.
खासकर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में गन्ना किसानों के बकाया भुगतान का मुद्दा कई दफे निर्णायक भूमिका निभाता रहा है.
गौरतलब है कि गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर योगी सरकार ने सत्ता में आने के एक साल बाद ही कड़े तेवर दिखाए थे. तब सीएम योगी ने गन्ना किसानों की बकाया राशि का भुगतान न करने वाले चीनी मिल प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी थी.