खुशखबरी: कांस्टेबल एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने की डेट बढ़ी...

खुशखबरी: कांस्टेबल एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने की डेट बढ़ी…

MPPEB Vyapam job recruitment 2017 :मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कांस्टेबल एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें, भर्ती से संबंधित समस्त जानकारी के लिए जारी किए गए विज्ञापन को अवश्य देखें, इसके पश्चात् ही आवेदन करें.खुशखबरी: कांस्टेबल एवं असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने की डेट बढ़ी...शैक्षिक योग्यता – 8 वीं / 10 वीं / 12 वीं / सम्बंधित ट्रेड का ज्ञान / डिप्लोमा (कंप्यूटर / आईटी) / स्नातक डिग्री (कंप्यूटर / आईटी) अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.अन्य जानकारी के लिए लिंक पर जाएं –

पदों का विवरण कुछ इस तरह से –
रिक्त पदों की संख्या – 14088 पद
रिक्त पदों का नाम – 
1. कांस्टेबल (Constable)
2. हेड कांस्टेबल – कंप्यूटर (Head Constable – Computer)
3. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर – कंप्यूटर (Assistant Sub Inspector – Computer)
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि – 11-07-2017
आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि – 12-07-2017
रिटेन टेस्ट की तिथि – 19-08-2017 से 18-09-2017

आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 01-08-2017 के अनुसार 18-33 (For Unreserved Category Male of MP) / 38 (For Unreserved Category Female/Male & Female of Govt. In-Service Candidates/SC/ST/OBC/PwD of MP) साल की उम्र के बीच होनी चाहिए.

इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – इस Govt Job के लिए, रिटेन टेस्ट, फिजिकल एफिसिएंशी टेस्ट और ट्रेड टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन होगा.

सैलरी कितनी मिलेगी – विज्ञापन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है –
पोस्ट 1 – 5,200-20,200 /- रुपये एवं 1,900 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 2 – 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,100 /- रूपए ग्रेड पे
पोस्ट 3 – 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,400 /- रूपए ग्रेड पे
आवेदन की फीस क्या होगी – आवेदन करने की फीस इस प्रकार है –

For 1 Paper – 500 (For Unreserved Category) / 250 (SC/ST/OBC/PwD of MP) + 70 (एमपीऑनलाइन पोर्टल चार्ज) / 40 (रजिस्टर्ड सिटीजन पोर्टल चार्ज) /- रुपये
For Both Paper – 700 (For Unreserved Category) / 350 (SC/ST/OBC/PwD of MP) + 70 (एमपीऑनलाइन पोर्टल चार्ज) / 40 (रजिस्टर्ड सिटीजन पोर्टल चार्ज) /- रुपये

अधिक जानकारी के लिए लिंक पर जाएं –
http://www.vyapam.nic.in/Rulebooks/RB_2017/PCRT_RULEBOOK_2017.pdf 
ऑनलाइन आवेदन के लिए –
https://peb.mponline.gov.in/Portal/Examinations/Vyapam/examsList.aspx

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com