मुंबई। अमरीकी पॉप सिंगर माइकल जैक्सन के स्टाइल को आज तक फॉलो किया जाता है। माइकल भले ही आज हमारे बीच नहीं लेकिन उनकी दीवानगी आज भी कम नहीं हुई।
ऐसा कहना है एक्ट्रेस जेने फोंडा का। उन्होंने हाल ही में एक टीवी शो के कार्यक्रंम में माइकल के प्रति अपनी दीवानगी का नमूना पेश किया। इस शो में जेने से माइकल से जुड़े कई सवाल पूछे जिनका उन्होंने चौंकाने वाले जवाब दिए।
उनसे पूछा कि क्या आपने माइकल के साथ तैराकी की है। तब उन्होंने कहा जी हां वो भी न्यूड होकर। जेने ने बताया कि उनकी मुलाकात माइकल से गोल्डन पॉन्ड की शूटिंग के टाइम पर हुई थी।
मेरा यहां झील के किनारे कैबिन था जहां मैं और माइकल अक्सर बातें किया करते थे। एक रात वेे मेरे पास आए और कहां चलो स्विमिंग के लिए चलते है। मुझे आइडिया पसंद आया और हम काफी देर तक चादंनी रात में बिना कपड़े़ को झील में काफी एंज्वॉय किया।
बता दें माइकल की साल 2007 में डेथ हो गई है। वह अपने माता-पिता की सातवीं संतान थे। परिवार की गरीबी देखते हुए माइकल ने 11 साल की उम्र में काम शुरू कर दिया था।