खीरे की मदद से घर पर बनाएं ये 4 तरह के फेस मिस्ट

खीरे में कूलिंग और क्लेंजिंग प्रॉपर्टी पाई जाती हैं जो त्वचा को डीप क्लीन करने के साथ उसे ठंडक प्रदान करती हैं। खीरे में विटामिन सी सहित एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम करके बढ़ती उम्र को थामने का काम करते हैं। आप इसे फेस पैक के अलावा फेस मिस्ट के तौर पर कर सकती हैं इस्तेमाल।

 गर्मियों में खीरा सुपरफूड से कम नहीं होता। इसे खाने से बॉडी हाइड्रेट रहती है साथ ही स्किन को भी कई तरह के फायदे मिलते हैं। खीरा स्किन को ठंडक पहुंचाता है और सूजन वगैरह की दिक्कत दूर करता है। खीरे को आप फेस पैक के रूप में तो इस्तेमाल कर ही सकती हैं। साथ ही साथ इससे फेस मिस्ट भी तैयार कर सकती हैं। केमिकल फ्री फेस मिस्ट स्किन के पोर्स को टाइट बनाए रखते हैं, किसी भी तरह के बिल्डअप को कंट्रोल कर स्किन टोन को सुधारने का काम करते हैं।

खीरे से बनने वाले 4 तरह के फेस मिस्ट

1. खीरा, पुदीना और डिस्टिल्ड वॉटर

  • खीरे को 4-5 लंबे टुकड़ों में काट लें।
  • डिस्टिल्ड वॉटर और पुदीने की पत्तियों के साथ एयरटाइट डिब्बे में पैक करके 1 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।
  • इस पानी को छानकर अलग स्प्रे बॉटल में डाल लें। फ्रिज में स्टोर करें और इस्तेमाल करें।
  • यह मिस्ट भीषण गर्मी में स्किन को कूल और फ्रेश रखेगा।
  • यहां तक की रैशेज और इरीटेशन से भी आराम दिलाता है।

खीरा, नींबू, एलोवेरा जेल और गुलाबजल

  • खीरे के छोटे स्लाइस कर मिक्सी में पीस लें।
  • मलमल के कपड़े से खीरे के पानी को एक कटोरी में छान लें।
  • इसमें 1 चम्मच गुलाबजल, 1 चम्मच एलोवेरा जेल और थोड़ी मात्रा में नींबू का रस मिलाकर फिर से ब्लेंड कर लें।
  • ध्यान रखें कि एलोवेरा जेल अच्छी तरह से मिक्स हो जाए।
  • तैयार मिस्ट को स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में स्टोर करें और इस्तेमाल करें।

खीरा और नारियल पानी

  • खीरे के 10-15 पीस को कद्दूकस कर उसका जूस निकाल लें।
  • इसे ठंडा होने के लिए फ्रिज में 20-25 मिनट के लिए रख दें।
  • इसके बाद इसमें 1 कप के बराबर नारियल पानी मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करके स्प्रे बॉटल में भर लें।
  • यह मिस्ट स्किन टोनर का काम करेगा।
  • इससे स्किन हाइड्रेट और तरोताजा नजर आएगी।

खीरा, गुलाब की पंखुड़ियां और विटामिन-ई

  • 10 ग्राम गुलाब की पंखुड़ियों को 2 कप गरम पानी में रातभर के लिए भिगो दें।
  • सुबह इस पानी को छानकर पंखुड़ियों को अलग कर लें।
  • इस पानी में 1 चम्मच खीरे का रस मिलाएं और विटामिन ई कैप्सूल का जेल भी।
  • सारी चीज़ों को मिक्स करके स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में रख दें।
  • इस मिस्ट के इस्तेमाल से स्किन एकदम फ्रेश नजर आएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com