बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा, ‘फिरोज शाह कोटला मैदान मेरा घरेलू मैदान और मैंने अपने करियर में शुरुआती क्रिकेट यहीं खेली हैं। मैं आईपीएल 2019 सीजन के लिए अब दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बन कर खासा रोमांचित हूं। आईपीएल में अब तक वही टीम खिताब जीतने में कामयाब रही है जिसका संतुलन सबसे अच्छा रहा है।’
‘हमारी दिल्ली कैपिटल्स की टीम में बढ़िया ऑलराउंडर, स्पिनर और बल्लेबाज हैं। इस बार आईपीएल 2019 में हमारी दिल्ली कैपिटल्स का संतुलन खासा अच्छा है। हमारे दिल्ली कैपिटल्स को इस बार आईपीएल 2019 में खिताब जीतना है तो हमारे टीम के भारतीय बल्लेबाजों को अच्छा खेलना होगा। हमारे शीर्ष चार-पांच बल्लेबाज भारतीय हैं। मैं इसीलिए यह उम्मीद कर रहा हूं कि इस बार आईपीएल 2019 का सीजन हमारी दिल्ली कैपिटल्स के लिए बहुत बढिय़ा रहना वाला है।’
दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2019 में खिताब की जीतने की हसरत को पूरा कराने में उसके दिल्ली के शिखर धवन, ऋषभ पंत और मनजोत कालरा जैसे युवा तुर्कों का रोल खासा अहम रहने वाला है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक अच्छी बात यह है कि दिल्ली टीम-1 और दिल्ली टीम के लिए एक आपसी दोस्ताना मैच में ऋषभ और शिखर धवन ने रविवार को हाफ सेंचुरी जड़ी।
इस आपसी दोस्ताना मैच में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम 22 से विजयी रही। शिखर धवन ने कहा, ‘आईपीएल के दस सीजन घर से बाहर अन्य टीमों के लिए खेलने के बाद वापस फिर अपने घर लौट कर दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलना वाकई एक खुशनुमा अहसास है।’
‘मैं दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस आईपीएल सीजन में चमकदार प्रदर्शन करना चाहता हूं। मैं यहां की पिचों और उनके मिजाज से बखूबी वाकिफ हूं और दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में कसर नहीं छोड़ूंगा। मैं अपनी टीम के नौजवान खिलाडिय़ों को इस तरह के बड़े दबाव वाले मैच खेलने का अभ्यस्त बनाने में भी मदद करने और मैदान पर उन्हें अपनी प्रतिभा के मुताबिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को प्रेरित करने की पुरजोर कोशिश करूंगा।’