नई दिल्ली। भारत में त्योहारों का सीजन चल रहा है, जिसे लेकर बाजारों में भी ग्राहकों की खूब चहल-पहल बढ़ गई है। कोरोना के डर से सुनसान पड़े बाजारों में अब रौनक दिखाई दे रही है। दूसरी ओर दिवाली और धनतेरस जैसे महापर्व को देखते हुए टेक कंपनियों भी लोगों को लुभाने के लिए स्मार्टफोन्स पर नए-नए ऑफर्स दे रही हैं। टेक कंपनियों का मकसद किसी तरह बिक्री को बढ़ाकर आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है। चुनिंदा स्मार्टफोन ऐसे हैं, जिनकी कीमत 12 हजार रुपये से कम है और आप इन्हें खरीदने में बिल्कुल भी देरी ना करें।
ओप्पो के इस फोन की कीमत 9,990 रुपये-
ओप्पो A15 स्मार्टफोन में 6.52 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है. साथ ही फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने ओप्पो A15 में 4,230mAh की बैटरी दी है, जो 10W फास्ट चार्जिंग से लैस है।
रेडमी Note 9 की कीमत 10,999 रुपये-
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रेडमी Note 9 में 6.53 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है. इस फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 5020mAh की बैटरी दी गई ।. इसके अलावा इस फोन को रियर पैनल में चार कैमरे जबकि फ्रंट पैनल पर एक कैमरा मिला है। इसके रियर पैनल में 48MP का लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का माइक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। साथ ही फ्रंट फेसिंग कैमरे के तौर पर 13MP का कैमरा दिया गया है।
वीवो Y20i की कीमत 11,490 रुपये-
वीवो Y20i स्मार्टफोन में 6.51 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है. इसके अलावा इस फोन में 13MP+2MP+2MP कैमरा सेटअप, 8MP का सेल्फी कैमरा, Snapdragon 460 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है।
रियलमी Narzo 20 की कीमत 11,499 रुपये-
रियलमी Narzo 20 स्मार्टफोन 6.5 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 6,000mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। इसके अलावा इस फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें पहला 48MP का प्राइमरी लेंस, दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है. साथ ही फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।