दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आज मध्य प्रदेश कांग्रेस की सियासत से जुड़ी एक अहम रणनीतिक बैठक होने जा रही है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, एमपी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ संगठन और जमीनी मुद्दों पर सीधी बातचीत करेंगे।दोपहर 3 बजे शुरू होने वाली इस बैठक में मनरेगा का नाम बदले जाने के फैसले, एसआईआर प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची से नाम हटाए जाने के आरोप और प्रदेश संगठन को धार देने की आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी।
5 महीने से अधूरी जिला कांग्रेस, अब होगा फैसला
संगठन सृजन अभियान के तहत अगस्त में प्रदेश के 71 संगठनात्मक जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति हुई थी, लेकिन अब तक कार्यकारिणी नहीं बन पाई है। ऐसे में जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठनात्मक नियुक्तियों और जिम्मेदारियों को लेकर बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है।
राहुल गांधी देंगे संगठन चलाने का रोडमैप
सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी इस बैठक में यह स्पष्ट करेंगे कि नियुक्त पदाधिकारियों से काम कैसे लिया जाए, जवाबदेही कैसे तय हो और संगठन के कामकाज की नियमित मॉनिटरिंग किस तरह की जाए।
एमपी के ये नेता रहेंगे मौजूद
बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सीडब्ल्यूसी सदस्य कमलेश्वर पटेल, सीईसी सदस्य ओंकार सिंह मरकाम और आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया शामिल होंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal