ऑस्ट्रेलिया के नेशनल लाइब्रेरी को मशहूर कवि बैंजो पैटर्सन (Banjo Paterson) के निजी सामानों में बहुत से अनोखे चीज मिले. इसमें सबसे ज्यादा खास है 120 साल पुराना कैडबरी चॉकलेट का बॉक्स. इस चॉकलेट को क्वीन विक्टोरिया के जमाने का सबसे मशहूर चॉकलेट बताया जा रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के नेशनल लाइब्रेरी ने जब बैंजो पैटर्सन के निजी सामानों की तलाशी शुरू की तो उसमें कई डायरी, न्यूज पेपर और कविता मिले. तलाशी लेने वाले ऑफिसर उस वक्त हैरान हो गए जब इन सामानों में उन्हें 120 साल पुराना चॉकलेट का बॉक्स हाथ लगा. इससे ज्यादा हैरानी की बात तब हो गई जब ये चॉकलेट को टेस्ट करके देखा गया और यह खाने लायक पाया गया
नेशनल लाइब्रेरी की ऑफिसर जेनिफर टोड ने बताया कि ये बॉक्स अच्छे से पैक करके रखा गया था. इसको जब खोला गया तो इसमें से बहुत अच्छी महक आ रही थी. साथ ही बताया कि चॉकलेट बार में अभी भी पुआल से बनी पुरानी पैकेजिंग है और चॉकलेट के चारों ओर सिल्वर फॉयल लपेटे हुए थे.
बताया जा रहा है कि साल 1900 में बोअर युद्ध के समय सैनिकों को क्वीन विक्टोरिया की ओर से ऐसे चॉकलेट के डब्बे बांटे गए थे. कैडबरी यूके ने ब्रिटिश सैनिकों के लिए ऐतिहासिक चॉकलेट का निर्माण करवाया था. ब्रिटेन के बकिंघम पैलेस ने 70,000 से 80,000 पाउंड के कोको के ऑर्डर दिए थे. इस चॉकलेट के डब्बे को अब बैंजो पैटरसन की निजी सामानों के साथ ऑस्ट्रेलिया के नेशनल लाइब्रेरी में रखा जाएगा. कैडबरी ब्रदर्स ने बताया कि 1990 में कोको से बना यह चॉकलेट एक बेहद लोकप्रिय आइटम बन गया. इसके कुछ टिन पांच से दस पाउंड में बेचे जाते थे.