इस क्रिसमस सीजन बच्चों को चौकलेट और केक दे चौकलेट कप केक घर पर ही बनाएं. इसलिए आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है इसको बनाने की रेसिपी तो देर किस बात की शुरू करते है इसको बनाने की विधि। ..
आवश्यक सामग्री
1/3 कप मक्खन
1/2 कप कंडेन्स्ड मिल्क
1 बड़ा चम्मच शक्कर
1/2 छोटा चम्मच वेनिला एसेन्स
1 कप मैदा
3 बड़े चम्मच कोको पाउडर
1 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
1/2 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
1 चुटकी नमक
2 बड़े चम्मच चौकलेट चिप्स
बनाने की विधि: सबसे पहले 1 बाउल में मक्खन लेकर उसे अच्छे से फेटें. अब मक्खन में शक्कर, कंडेन्स्ड मिल्क, वेनिला एसेन्स डालें और इस मिश्रण को मिलाकर फिर से फेटें. फिर 1 बाउल में मैदा, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर और नमक को छान लें. अब मक्खन के मिश्रण में मैदा और कंडेन्स्ड मिल्क थोड़ा-थोड़ा करके डालें और अच्छे से फेटते रहें. कप में थोड़ा-सा मक्खन लगा कर अंदर से चिकना कर लें और केक के घोल को कप में डाल दें. फिर इसे माइक्रोवेव में पकने के लिए रखें. जब कपकेक बन जाए तो इसे चौक्लेट के टुकड़े से सजाएं. चौकलेट कप केक तैयार है. इसे ठंडा करके सर्व करें.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal