क्या 32 हजार महिलाओं का हुआ धर्म परिवर्तन, फिल्म को लेकर क्यों मचा बवाल ?

The Kerala Story विपुल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म द केरल स्टोरी इस साल की सफल फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। रिलीज से पहले फिल्म की कहानी और तथ्यों को लेकर खूब हंगामा मचा था। यहां तक कि मामला कोर्ट में भी पहुंच गया था।

फिल्म को लेकर क्यों मचा बवाल ?

लेकर दावा किया गया कि फिल्म में 32 हजार महिलाओं के धर्म परिवर्तन और आईएसआईएस में उन्हें जबरन शामिल कराने की सच्ची कहानी दिखाई गई है। फिल्म के इसी दावे पर भयंकर बवाल मचा था। हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट के कहने पर मेकर्स को इसे फिल्म से हटाना पड़ा और एक डिस्क्लेमर भी जोड़ना पड़ा।

क्या 32 हजार महिलाओं का हुआ धर्म परिवर्तन ?

वहीं, अब ने द केरल स्टोरी के दावा का एक बार फिर समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि भले उन्होंने फिल्म से 32 हजार महिलाओं के धर्म परिवर्तन वाली बात हटा दी हो, लेकिन बात अभी खत्म नहीं हुई है।

कोर्ट ने क्या कहा ?

विपुल शाह ने डीएनए के साथ बातचीत में आंकड़ों के गलत होने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, “ये मामला अभी तक खत्म नहीं हुआ है। कोर्ट में सुनवाई सिर्फ को लेकर हुई थी। उस सुनवाई में इस 32,000 नंबर को लेकर बहस हुई और कोर्ट ने बाद में इस मामले की सुनवाई करने का फैसला किया। इसकी सुनवाई 18 जुलाई को होने वाली है।”

फिल्म में क्यों जोड़ा डिसक्लेमर ?

उन्होंने आगे बताते हुए कहा, “कोर्ट विवाद को खत्म करना चाहता था। इसलिए, उन्होंने हमसे फिल्म में डिस्क्लेमर जोड़ने के लिए कहा। अदालत ने जो भी कहा है हमने हमेशा उसका पालन किया है और उनकी बात मानी है। कोई परेशानी की बात नहीं है, लेकिन यह विषय पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। हम इसे फिर से उठाएंगे, चिंता न करें!”  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com