क्या है दुनिया की सबसे महंगी जीन्स की ख़ासियत , कीमत जानकर हों जायेगे हैरान

आपने अबतक की सबसे महंगी जींस कितने की पहनी है, पांच हजार, 10 हजार या 20 हजार? हालांकि अगर आप महीने के एक लाख रुपये भी कमाते हैं तो इतने रुपये की जींस आपको महंगी ही लगेगी, लेकिन क्या आपको दुनिया की सबसे महंगी जींस की कीमत पता है। आज हम आपको दुनिया के 10 सबसे महंगे जींस के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें से कुछ जींस की कीमत इतनी ज्यादा है जितने में आप दिल्ली जैसे महंगे शहर में 10 आलीशान फ्लैट खरीद सकते हैं।

सेवेन फॉर ऑल मैनकाइंड

ये जींस पैंट का एक ब्रांड है, जो कई अलग-अलग तरह की जींस बनाता है। ये ब्रांड अपनी परफेक्ट फिटिंग के लिए मशहूर है। इस ब्रांड की एक जींस की कीमत 248 डॉलर यानी लगभग 15,800 रुपये है।

अर्नेस्ट सीओन कस्टम फिट

ये ब्रांड न सिर्फ जींस बनाता है बल्कि खासतौर पर ग्राहकों की नाप लेकर इसे तैयार करता है, जिससे कि जींस ग्राहकों को एकदम फिट आए। इसकी एक जींस की कीमत 1000 डॉलर यानी लगभग 63,000 रुपये है।

रोबर्टो केवेली ये जींस हॉलीवुड कलाकरों के बीच मशहूर है। इस जींस की खासियत हैं इसपर जड़े कीमती पत्थर। जब किसी चीज की कीमत ज्यादा होने पर हम कहते हैं न कि क्या इसमें हीरे-मोती जड़े हैं? तो इसमें सच में हीरे-मोती जड़े हुए हैं। इसकी कीमत 1199 डॉलर यानी करीब 76 हजार रुपये है।

डोल्चे एंड गबैना

इस जींस में खासियत ये है कि इसके पीछे वाले पॉकेट पर एक गुलाबी पैच होता है और इसमें सोने का लोगो लगा होता है। इस ब्रांड की सबसे महंगी जींस की कीमत भी 1200 डॉलर यानी लगभग 76 हजार रुपये है।

गूची

इस ब्रांड का नाम तो आपने कई बार सुना होगा और शायद किसी को पहने देखा भी होगा। इसके जींस बाजारों में काफी चलन में हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस ब्रांड की सबसे महंगी जींस की कीमत 3100 डॉलर यानी लगभग एक लाख 97 हजार रुपये है। इतनी तो लोगों की साल भर की बचत भी नहीं होती है।

एपो जींस

इस ब्रांड की जींस दिखने में किसी आम जींस की तरह ही होती है, लेकिन इसके अंदर वो छुपा होता है जो लोगों को दिखता नहीं है। दरअसल, इस जींस में रेशम की जेब होती है और उसके बटन सोने या कई बार प्लैटिनम के भी बने होते हैं। इसके एक जींस की कीमत 4000 डॉलर यानी करीब ढाई लाख रुपये है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com